स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को बताया- कोरोना से लड़ने को तैयार है झारखंड, जारी किये ये दिशा निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावा कोरोना के बकाया 110 करोड़ रुपये रिलीज करने का मांग की. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया है

By Prabhat Khabar | December 24, 2022 7:32 AM

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को बताया है कि झारखंड कोरोना वायरस (नये वैरिएंट ओमीक्रोन- बीएफ-7) से निबटने के लिए तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह शामिल हुए. बन्ना गुप्ता ने झारखंड की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावा कोरोना के बकाया 110 करोड़ रुपये रिलीज करने का मांग की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को यह भी बताया गया कि 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निबटने के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिया है. 27 दिसंबर को पीएसए प्लांट का मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया गया है.

झारखंड सरकार ने जो निर्देश जारी किये

  • जिलों से जुड़नेवाले रास्तों पर चेकिंग प्वाइंट बनायें.

  • पीएसए प्लांट संचालन के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करें.

  • टेस्टिंग, ट्रेकिंग व ट्रीटमेंट पर जोर दिया जाये, बूस्टर डोज लें.

  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध.

  • अस्पतालों में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर की उपलब्धता तय कर लें.

  • कोरोना के नेजल बूस्टर डोज को मंजूरी 18+ वालों के लिए एहतियाती खुराक

Next Article

Exit mobile version