VIDEO: ईडी के खिलाफ रांची में झामुमो विरोध प्रदर्शन, सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजने पर जताया आक्रोश

जमीन घोटाला मामले में 27 जनवरी को ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा था. लगातार सीएम को समन भेजे जाने पर झामुमो ने आक्रोश जताया है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खिलाफ झामुमो ने रांची में विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2024 10:18 PM

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खिलाफ झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने झारखंड की राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया. झामुमो नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और ईडी के जरिए झारखंड के सीएम व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है. ईडी द्वारा उन्हें बार-बार समन जारी किया जा रहा है. इससे झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इससे पहले शनिवार को दुमका बंद कराया गया. शनिवार शाम में रांची में झामुमो ने मशाल जुलूस निकालकर ईडी का विरोध किया. राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन से पहले सभी कार्यकर्ता रविवार को मोरहाबादी मैदान में जुटे, फिर कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाकर धरना-प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि जमीन घोटाला मामले में 27 जनवरी को ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा था. लगातार सीएम को समन भेजे जाने पर झामुमो ने आक्रोश जताया है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन ईडी के 10वें समन के बाद शनिवार रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. धरना-प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस निकाला. झामुमो जिला समिति के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार एवं उसके मुखिया हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस कारण झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. शनिवार की शाम जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया था. इसमें ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मशाल जुलूस में जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता, केन्द्रीय सदस्य समनुर मंसूरी, चिंतामणि सांगा, अश्विनी शर्मा, जनक नायक, बीरू साहू, कलाम आजाद, सुजीत उपाध्याय, अरविंद सिंह देवल, आफताब आलम, रामशरण तिर्की, डॉ तालकेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version