झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

म‍ुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी के निधन पर दुःख जताया है. उसके साथ साथ मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी शोक जताया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है

By Prabhat Khabar | July 6, 2022 1:00 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की पुत्री के आकस्मिक निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की बिटिया के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. इस दुःख की घड़ी में पूरा राज्य श्री सुखदेव जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है. वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी ट्वीट कर कहा कि पूरा झारखंड इस दुखद घड़ी में आपके साथ खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड के मुख्य सचिव की पुत्री का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरा झारखंड इस दुखद घड़ी में आपके साथ खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. आपको बता दें कि सुखदेव सिंह अभी लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी के सिर में अचानक दर्द उठा था. इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसी दौरान उनकी मौत हो गयी. वो दिल्ली में अपनी पढ़ाई कर रही थी.

वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शोक जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सुखदेव सिंह जी की बेटी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें.

Next Article

Exit mobile version