ओके :::: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

सड़क दुर्घटना में सीसीएल खलारी परियोजना में कार्यरत महावीर नायक (45) की मौत हो गयी.

By SAROJ TIWARY | December 27, 2025 7:54 PM

खलारी/पतरातू. पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पालू जंगल के समीप शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सीसीएल खलारी परियोजना में कार्यरत महावीर नायक (45) की मौत हो गयी. उनका पुत्र प्रिंस कुमार नायक (17) गंभीर रूप से घायल हो गया. महावीर नायक भदानीनगर क्षेत्र के लपंगा चोरधरा के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार पतरातू-खलारी मार्ग पर पालू जंगल के समीप तीखे मोड़ पर बाइक (जेए01जीबी-1319) व स्कॉर्पियो (जेएच01एम-5356) के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महावीर नायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में घायल उनके पुत्र प्रिंस कुमार नायक पतरातू पुलिस ने एंबुलेंस से प्रखंड चिकित्सालय पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने महावीर नायक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि स्कॉर्पियो सवार लोग रजरप्पा के रहनेवाले हैं. वे लोग बचरा की ओर से आ रहे थे. ये लोग 25 दिसंबर को नेतरहाट पिकनिक मनाने गये थे. देर रात होने के कारण बचरा में रुक गये थे. शनिवार सुबह लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. घटना के बाद क्षेत्र में शोक है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीसीएल खलारी परियोजना में कार्यरत थे महावीर नायकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है