पिपरवार में बढा ठंड का प्रकोप, तापमान छह डिग्री

पिपरवार कोयलांचल में धीरे-धीरे ठंड के प्रकोप में बढ़ोतरी हो रही है.

By JITENDRA RANA | December 27, 2025 7:44 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में धीरे-धीरे ठंड के प्रकोप में बढ़ोतरी हो रही है. सुबह-शाम यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र की तुलना में लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का कोयलांचल में सीधा असर दिखने लगा है. पहाड़ों से आनेवाली ठंडी हवायें यहां के तापमान को गिरा रही है. शनिवार को पिपरवार का न्यूनतम तापमान छह व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और शाम लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं. वहीं, शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दुकानदार भी जल्द ही अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं. हालांकि, इन दिनों आसमान स्वच्छ रहने से सूरज की पर्याप्त गर्मी लोगों को राहत दे रही है. इधर, सरकार द्वारा अब तक गरीबों के बीच कंबल वितरण शुरू नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड की ओर से पंचायतों को कंबल भेजे गये हैं. लेकिन पंचायत प्रतिनिधि अभी तक वितरण कार्य शुरू नहीं किये हैं. जबकि कई प्रतिनिधियों ने तो अब तक कंबल रिसीव ही नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है