VIDEO: नहीं रहे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, 11 अक्टूबर को रांची में होगा अंतिम संस्कार

तेलेस्फोर पी टोप्पो का बुधवार (4 अक्टूबर) को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. झारखंड की राजधानी रांची में स्थित बिशप हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है. अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को सेंट मेरी कैथेड्रल रांची में होगा.

By Nutan kumari | October 5, 2023 1:19 PM

नहीं रहें आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, आदिवासियों की कलीसिया को दिलायी थी वैश्विक पहचान

रांची के धर्माध्यक्ष (कार्डिनल) तेलेस्फोर पी टोप्पो का बुधवार (4 अक्टूबर) को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. झारखंड की राजधानी रांची में स्थित बिशप हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है. बिशप हाउस ने बताया है कि मंगलवार को कार्डिनल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें मांडर के लिंवस हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बुधवार को दोपहर बाद चार बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को रांची लाया जायेगा. अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को सेंट मेरी कैथेड्रल रांची में होगा. विशेष प्रार्थना सभा के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन से हम सभी काफी दुखी हैं. उनके साथ हमारे रिश्ते काफी पुराने रहे हैं. उनका हमेशा ही हम लोगों को सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा.

Next Article

Exit mobile version