झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, ओलंपिक में सोना जीतने पर मिलेगा 5 करोड़, जानें अन्य खेलों पर इनामी राशि

रजत पदक विजेताओं को तीन करोड़ व कांस्य पदक जीतनेवालों को दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. ओलिंपिक खेलों में भागेदारी करनेवालों को भी सात लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है.

By Prabhat Khabar | March 3, 2023 6:47 AM

रांची : कैबिनेट ने ओलिंपिक खेलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में वृद्धि पर सहमति दी. प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करनेवाले व प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को दी जानेवाली नगद पुरस्कार व तय मानकों में संशोधन की मंजूरी दी. ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को पांच करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

रजत पदक विजेताओं को तीन करोड़ व कांस्य पदक जीतनेवालों को दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. ओलिंपिक खेलों में भागेदारी करनेवालों को भी सात लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है. हर चार वर्षों पर होने वाले विश्व कप या विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख, रजत पदक विजेताओं को 35 लाख व कांस्य पदक विजेताओं को 15 लाख रुपये दिये जायेंगे. इन प्रतियोगिताओं के जूनियर वर्ग में राशि क्रमश: 25 लाख, 15 लाख व 10 लाख रुपये प्रदान की जायेगी.

प्रत्येक एक से दो वर्ष के अंतराल में आयोजित होनेवाली प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को 15 लाख, 10 लाख व सात लाख रुपये सम्मान राशि दी जायेगी. इन प्रतियोगिताओं के जूनियर वर्ग में 10, सात व पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. एशियन व राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं को क्रमश: 40 लाख, 25 लाख व 12 लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं, एशिया कप, एशियन चैंपियनशिप व कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को क्रमश: सात, पांच व तीन लाख रुपये दिये जायेंगे. इन प्रतियोगिताओं की पूर्व निर्धारित सम्मान राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मैट्रिक-इंटर के टॉपरों को नगद पुरस्कार के साथ मोबाइल और लैपटॉप भी देगी सरकार

कैबिनेट ने राज्य के टॉपरों को पुरस्कृत करने का फैसला किया. 10वीं व 12वीं के अलावा इंटरमीडिएट में अव्वल आनेवाले तीन-तीन विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी दिया जायेगा. 10वीं 12वीं व इंटर में टॉप तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके तहत पहले स्थान पर रहनेवाले को तीन लाख, दूसरे स्थान पर आने वाले को दो लाख व तीसरा स्थान पानेवालों को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा.

टॉपरों को 60 हजार रुपये तक कीमतवाला एक लैपटॉप व 20 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोन भी प्रदान किया जायेगा. यह पुरस्कार राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के अलावा सीबीएससी व आइसीएससी बोर्ड से टॉप करनेवाले विद्यार्थियों को दिया जायेगा. 12वीं के तीनों संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान के टॉपरों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version