5 दिसंबर से चलेगा झारखंड का शीतकालीन सत्र, कांस्टेबल भर्ती में बड़ा बदलाव, कैबिनेट बैठक में 18 फैसलों पर मुहर

Jharkhand Cabinet Meeting 2025: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. इसमें कांस्टेबल भर्ती नियम में बड़ा बदलाव, हर जिले में STEM लैब की स्थापना, देवघर में ‘होटल बैद्यनाथ बिहार’ का निर्माण और ‘क्लेरियस मांगुर’ को राजकीय मछली घोषित करने का निर्णय शामिल है.

By Sameer Oraon | November 12, 2025 9:59 PM

Jharkhand Cabinet Meeting 2025, रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया. सत्र के दौरान कुल पांच कार्यदिवस निर्धारित किए गए हैं.

कैबिनेट की बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इसमें राज्य में ‘क्लेरियस मांगुर’ को राजकीय मछली घोषित करने का निर्णय भी शामिल है. इसे राजकीय मछली घोषित होने के बाद संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा राज्य सरकार ने हर जिले में एक ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता विद्यालय’ में एसटीईएम (विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित) लैब स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी है. प्रत्येक लैब पर 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

Also Read: आदिवासियों के योगदान को दबाने की हुई साजिश, चंपाई सोरेन का कांग्रेस पर हमला

‘होटल बैद्यनाथ बिहार’ के निर्माण को हरी झंडी

पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने देवघर में ‘होटल बैद्यनाथ बिहार’ के निर्माण और संचालन को भी हरी झंडी दे दी है. यह होटल पीपीपी मॉडल पर चार सितारा श्रेणी में विकसित किया जाएगा और इसके निर्माण पर लगभग 113.97 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

उप-निरीक्षक और कांस्टेबल भर्ती के नियमों में संशोधन

बैठक में तीन नये आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन संबंधी नियमों को भी मंजूरी दी गई. इसके साथ ही ‘इंडिया रिजर्व बटालियन’ में उप-निरीक्षक (वायरलेस) व कांस्टेबल भर्ती के नियमों में संशोधन किया गया है. अब शारीरिक परीक्षा के नियम में बदलाव करते हुए पुरुषों के लिए 1600 मीटर की दौड़ का समय 6 मिनट और महिलाओं के लिए 10 मिनट तय किया गया है. सरकार का कहना है कि इन फैसलों से राज्य में प्रशासनिक दक्षता और विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.

Also Read: लातेहार में नक्सलवाद की कमर टूटी, 2 बड़े कमांडर ने हथियार डाले, एक पर था 5 लाख का इनाम