Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो में 45 वर्षीय अधेड़ की हत्या

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | December 26, 2023 10:19 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बोकारो में 45 वर्षीय अधेड़ की हत्या

बोकारो जिला अंतर्गत‌ चतरोचटी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में 45 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर उनके आवास के थोड़ी दूर में फेंक दिया गया. मृतक का नाम सुखराम मांझी है. जानकारी के अनुसार वह अपने इलाके का पूर्व वार्ड सदस्य था, जो वर्तमान में मुर्गा का दुकान चलाता था. घटना शाम के करीब सात से आठ बजे के बीच की है. अंदेशा जताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का चांडिल में भव्य स्वागत

चांडिल: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत फदलोगोड़ा स्थित प्राचीन (पारडीह) काली मंदिर में रुके व मंदिर में माथा टेका. वे महंत विद्यानंद सरस्वती जी से मिले. इसके बाद चौका मोड़ पर बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम में गाजे बाजे के साथ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री ने चौका मोड़ स्थित शहीद अजीत-धनंजय महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक स्व साधुचरण महतो की पत्नी भाजपा नेत्री सारथी महतो, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, बोनू सिंह सरदार, खुदी सिंह सरदार, मदन सिंह सरदार, रामकृष्ण महतो, ठाकुरदास महतो, सच्चिदानंद महतो, दिलीप महतो, प्रशांत मेईती, अनिल सिन्हा, मोतीलाल कुंभकार, चामु राम भुईयां, भरत महतो आदि उपस्थित थे.

रांची में बस की हाइवा से टक्कर, एक की मौत, चार घायल

ओरमांझी (रांची): झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के उकरीद के समीप सड़क हादसे में बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए. रिम्स में घायलों का इलाज चल रहा है.

बोकारो में सीआरपीएफ जवान राम बाबू राय ने अपनी राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

ललपनिया: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ रहावन सीआरपीएफ 26 बटालियन कैंप के जवान ने अपनी इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम राम बाबू राय (40वर्ष) बताया जा रहा है. वे रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के लपंगा (छोरघरा) के रहने वाले थे.

हजारीबाग से आठ चोर गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के चौबे में फेरी कर लॉटरी बेच रहे आठ लोगों को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीते कुछ दिनों से चलकुशा प्रखंड में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. बीते सोमवार को जब बोलेरो से छह लोग लॉटरी बेचने आए तो लोगों को शक हुआ. पूछताछ करने पर कुछ लोग भागने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

बोकारो में हाथियों का उत्पात, घरों का किया क्षतिग्रस्त

बोकारो थर्मल-बोकारो-हजारीबाग जिले की सीमा पर नरकी, डोमाबेड़ा, तिलैया में हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आलू की फसल बर्बाद कर दी. हाथियों के डर से भीषण ठंड में घरों से बाहर रहने पर ग्रामीण मजबूर हैं.

गिरिडीह से आठ साइबर अपराधी अरेस्ट, 20 मोबाइल बरामद

गिरिडीह: गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ दिलाने और लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 मोबाइल, 25 सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

गोड्डा जेल में छापेमारी, कैदियों से हो रही पूछताछ

गोड्डा मंडल कारा में सघन छापामारी के साथ तलाशी की जा रही है. इस दौरान जेल के प्रत्येक वार्ड की सघन जांच के साथ विभिन्न वार्डों में बंद विचाराधीन कैदियों से पूछताछ भी हो रही है. गोड्डा डीसी के नेतृत्व में आज सुबह से सदलबल सघन छापेमारी जारी है. अभियान में SDM, SDPO और जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं.

वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में आज सजेगा कीर्तन दरबार

जमशेदपुर. वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन 26 दिसंबर को होगा. कीर्तन दरबार में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव आदि मौजूद रहेंगे. चार साहिबजादे के याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 बजे सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन और 10 बजे से 11 बजे कीर्तन दरबार सजेगा. इसके बाद चार साहिबजादे की जीवनी का वर्णन किया जाएगा.

लातेहार में भाकपा माओवादियों का तांडव, निर्माण कार्य में लगे मशीनों को फूंका

लातेहार जिला में एक बार भाकपा माओवादियों ने तांडव मचाया. प्रखंड महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा पुल निर्माण कार्य में लगे चार मिस्त्री और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना सोमवार रात 8 बजे की है. मजदूरों ने बताया कि नक्सली पांच की संख्या में आये थे.

बोकारो थर्मल में अचानक भरभराकर गिर गई डीवीसी आवास की चहारदीवारी

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी आवास की चहारदीवारी अचानक भरभराकर गिर गई. घटना आज, मंगलवार सुबह की है. अम्बेडकरनगर के बच्चे बाल-बाल बच गए.

हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

रांची. हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को चलेगी. लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिलेगा. यह बातें जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कही. उन्होंने कहा कि रांची रेल डिविजन से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए काफी कम ट्रेन है. जो ट्रेन चलती है, उसमें काफी भीड़ रहती है. ऐसे में रेलवे द्वारा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन तो चलायी जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी यात्रियों को सही से नहीं मिल रही है. अगर रेलवे द्वारा एक सप्ताह पूर्व इसकी जानकारी मिलती, तो लोग यात्रा के लिए प्लान बनाते. उन्होंने रेल प्रबंधन से स्पेशल ट्रेन चलाने की सूचना पूर्व में ही देने की मांग की. इससे रेलवे के राजस्व में और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. ट्रेन संख्या 06132 हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन हटिया से मंगलवार की सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार की सुबह 6.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 21 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सिमरिया में, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

सिमरिया (चतरा). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को सिमरिया आयेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. करोड़ो की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. साथ ही करोड़ों की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय के हर्षनाथपुर मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. सभा स्थल की बैरिकेडिंग की गयी है. सभा स्थल में दर्जनों स्टॉल बनाये गये हैं, जहां अधिकारी लाभुकों की समस्याओं का निदान करेंगे. सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही रूट चार्ट, विधि व्यवस्था का जायजा लिया. पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक की सुरक्षा चाक चौबंद की गयी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version