Jharkhand Breaking News LIVE: बोरियो थाना के ASI पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की हेमंत सरकार आज 29 दिसंबर, 2022 को अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा कर रही है. इसको लेकर रांची के प्रोजेक्ट भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 9:34 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की हेमंत सरकार आज 29 दिसंबर, 2022 को अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा कर रही है. इसको लेकर रांची के प्रोजेक्ट भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बोरियो थाना के ASI पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे

साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो- साहिबगंज मुख्य मार्ग के पहाड़पुर समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बोरियो थाना में पदस्थापित एएसआई श्याम चरण हेम्ब्रम को गोली मार दिया. गोली एएसआई श्याम चरण हांसदा के हेलमेट में जाकर लगी, जिससे एएसआई बाल-बाल बच गए. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बोरियो क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, एएसआई करुण कुमार राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. वहीं, सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किया. बताया जाता है कि एएसआई अपने बाइक में सवार होकर बोरियो थाना से साहिबगंज की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों नें पीछा कर गोली मार दिय. इसके बाद अपराधी साहिबगंज की ओर फरार हो गया. सहायक पुलिस निरीक्षक श्याम चरण हेम्ब्रम का पदोन्नति पुलिस अवर निरीक्षक में हुआ है. श्याम चरण हेम्ब्रम साहिबगंज में पुलिस अवर निरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

गया जा रही स्कॉर्पियो हजारीबाग की दनुआ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 6 घायल

हजारीबाग (अजय ठाकुर) : हजारीबाग के चौपारण NH-2 स्थित दनुआ घाटी में एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में ड्राइवर अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें 30 वर्षीय रोशन सिंह, उनकी पत्नी 28 वर्षीय मुस्कान सिंह, प्रीति सिंह, दीपक कुमार, संजीव कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को चौपारण के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के बाद भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग पूजा कर मगध विश्वविधालय, गया लौट रहे थे. इसी बीच एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो चालक अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

आपदा को अवसर में बदलने का काम किया : सीएम हेमंत सोरेन 

सीएम ने कहा कि बहुत सारे योजनाओं को लागू की है. सरकार ने कई उतार-चढ़ाव देखें है. कोरोना के समय सारी चीजें बंद हो गई थी. बहुत ही चिंता का विषय था. लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी. कोरोना में कहीं भी अफरा-तफरी की स्थिति नहीं होने दी. लोग जानवरों के तरह मर रही थी. लोगों को जलाने तक के लिये जगह नहीं थी. बहुत ही भयावह मंजर था. ऐसे विकट परिस्थिति में एक-दूसरे का हाथ-पकड़ कर लोगों को बचाने का काम किया है. हम लोगों ने हर एक आपदा को अवसर में बदलने का काम किया. हम लोगों ने विकास को गति दी. 20 सालों का दर्द और शोषण का आलम था, उसे दूर किया है.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन शुरू

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सभी के लिये काफी खुशी का दिन है. इस दिन को उत्साह के रूप में मनायें. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को लाभ देने का काम किया जा रहा है. पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया. सुखाड़ राहत योजना का शुभारंभ किया गया. किसानों के लिये जो राशि प्रदान की जा रही है, वह राज्य में पहली बार हुआ है. आज के इस मौके पर पूरे राज्य 890 करोड़ रुपये वितरीत किये. सरकार के लिये उत्साह का विषय है. किसानों के लिये बच्चों के लिये भी खुशी का दिन है.

पूर्वा सिंहभूम से जुड़े स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

पूर्वा सिंहभूम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने हेमंत सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर का ग्राफ है, अपराध में उसमें कमी आई है. साथ ही पेंशन योजना को लेकर कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिला है. मेडिकल के क्षेत्र में भी कई लाभ दिये है,उसके लिये धन्यवाद देता हूं

पश्चिमी सिंहभूम से ऑनलाइन जुड़ी जोबा माझी

पश्चिमी सिंहभूम से जोबा माझी ऑनलाइन जुड़ी. उन्होंने सरकार के तीन साल पूरे होने पर बधाई दी. 552,685 पूरे राज्य में इतने किशोरियों को 219 करोड़ रुपये को डीबीटी के माध्यम से खाते में राशि दिया जायेगा.

हेमंत सोरेन ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का किया शुभारंभ

हेमंत सोरेन ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत 225 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. साथ ही दो लाभुकों को राशि प्रदान की गई. दीपिका कच्छप को 5000 रुपये दिया गया.

छात्रों से हेमंत सोरेन ने की बातचीत

मंत्री चंपई सोरेन ऑनलाइन के जरिये जुड़े. उन्होंने सरकार के तीन साल पूरे होने पर बधाई दी. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने बच्चों के साथ बातचीत की. बच्चों ने छात्रवृति को लेकर कहा कि पहले 1500 रुपये छात्रवृति मिलती थी, अब 2500 रुपये छात्रवृति मिल रही है. इसके लिये छात्रों ने धन्यवाद दिया.

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप की शुरुआत

हेमंत सोरेन ने प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप की शुरुआत की. इसके तहत छात्रों को राशि प्रदान की गई.

मंत्री आलमगीर आलम का संबोधन

मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर बधाई दी. उन्होंने गठबंधन सरकार की और नये साल की हार्दिक बधाई दी. सरकार के तीन साल 2019 दिसंबर हेमंत सरकार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ था. 22 सालों में विकास पूरा नहीं हो पाया. लेकिन हेमंत सरकार के नेतृत्व में बहुत बदलाव लाये. कोविड के समय सभी को अनाज उपलब्ध करायें. रोजगार देने का काम किया. सरकार ने 3 सालों में एक नहीं बल्कि कई योजनाओं का लाभ दिया है. पुरानी पेंशन योजना को भी लागू किया है. 55-60 फीसदी का काम किया है. सरना कोड को लागू किया. साथ ही 1932 खतियान को भी लागू किया है. आने वाले समय में लोगों के लिये क्या कुछ और बेहतर हो सकता है, उस पर किया जायेगा.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दी शुभकामनाएं

दुमका जिले से ऑनलाइन जुड़े कृषि मंत्री बादल पत्रलेख. उन्होंने सीएम को तीन साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. किसान के खातों में डाले गये पैसे को लेकर जानकारी दी.

सुखाड़ राहत योजना का शुभारंभ

सीएम हेमंत सोरेन ने सुखाड़ राहत योजना का शुभारंभ किया गया. इसके तहत 3500 रुपये राशि भुगतान की जा रही है. साथ ही सांकेतिक रूप से दो लाभुकों के बीच 3500 रुपये का चेक दिया गया.

जोहार परियोजना पोर्टल का किया शुभारंभ

सीएम हेमंत सोरेन ने जोहार परियोजना पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के माध्यम से कई योजनाओं की निगरानी की जायेगी.

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का संबोधन

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हेमंत सरकार को सराहा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेमिसाल विकास हुआ है. उन्होंने कहा हेमंत सरकार ने कोविड-19 को लेकर बेहतर काम किया था. और जितने बंद पड़े आईटीआई को चालू किया. साथ ही कहा कि जितना लाभ हेमंत सरकार ने दिया उतना लाभ किसी सरकार ने नहीं दिया है.

जोहार खिलाड़ी पोर्टल का उद्घाटन

खेल के क्षेत्र में बढ़ाया मिले, इसके लिये जोहार खिलाड़ी पोर्टल का बनाया गया है. इसके लिये हेमंत सोरेन ने जोहार खिलाड़ी पोर्टल का उद्घाटन किया. राज्य के सभी खेल से जुड़े खिलाड़ी ऑनलाइन जुड़ सकेंगे. सभी मैचों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. यह पोर्टल खोल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबिक होगी.

आपकी योजना, आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया विमोचन

आपकी योजना, आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विमोचन किया गया.

स्पोर्टस पोर्टल का किया जायेगा लॉच

सीएम हेमंत सोरेन आज डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में पैसे डालें जायेंगे. स्पोर्टस पोर्टल का लॉच किया जायेगा. साथ ही जोहार परियोजना पोर्टल का लॉच किया जायेगा. 

हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम शुरू

हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर रांची के प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया. सीएम हेमंत सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता सहित कई मंत्री पहुंचे हुये हैं.

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से मिला गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य झारखंड राज्य के बच्चों को अच्छे शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराना है. सरकार की इस योजना से वैसे बच्चे जो पहले धन के अभाव में उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते थे, अब उससे वंचित नहीं रहेंगे. 10वीं और 12वीं पास गरीब परिवार के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर दे रही है, ताकि बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम, लॉ आदि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल कर सकें. इसके लिए सरकार 200 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनायेगी.

ग्रामीण आजीविका के क्षेत्र में नये आयाम गढ़ रही बिरसा हरित ग्राम योजना

हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना (Birasa Harit Graam Yojana) ग्रामीण आजीविका के लिए नये आयाम गढ़ रही है. आम्रपाली, मल्लि का प्रजाति के आम एवं अमरूद, नींबू, थाई बैर, कटहल, शरीफा, लेमन ग्रास जैसे खुशबूदार पौधे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी खुशबू बिखेर कर ग्रामीणों के लिए आजीविका का माध्यम बन रहे हैं. फलीभूत होने लगा है बिरसा हरित ग्राम योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ जिस मुख्य उद्देश्य सेकिया था, वह फलीभूत होने लगा है. आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, लघु एवं सीमांत किसानों को मनरेगा के अंतर्गत न केवल 100 दिनों का रोजगार देने, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं लंबे समय तक आमदनी प्रदान करने के लिए ग्रामीणों के लिए परिसंपत्ति निर्माण का प्रयास रंग ला रहा है.

तीन वर्षों का कार्यकाल रहा काफी उतार-चढ़ाव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तीन वर्षों का कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. हमने ही नहीं पूरी दुनिया ने वैश्विक चुनौतियों को झेला है. कोरोना जैसी आपदा सरकार बनते ही धमक पड़ा. इस आपदा को भी हमने अवसर में बदलने का प्रयास किया. तीन वर्ष का कार्यकाल जरूर है, पर मोटा-मोटी साल भर ही लंबी लकीर खीचनेका मौका मिला है.

10 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 3500 रुपये

मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के तहत 461 करोड़ रुपये का आवंटन हो चुका है और 29 दिसंबर तक करीब 10 लाख किसानों के खाते में 3500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए 5.75 लाख किसान परिवार का डाटा डीसी स्तर से अप्रूव हो चुका है. बता दें कि राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित किया गया. इसके लिए केंद्र सरकार से 9000 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. बताया गया कि हर प्रखंड के 10 गांवों का स्थल निरीक्षण किया गया. साथ ही पांच गांवों की जियो ट्रैगिंग भी की गयी. उसके बाद इन क्षेत्रों को सुखाड़ घोषित करने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी गई.

कई योजनाओं का होगा शुभारंभ

हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर कई माॅडल स्कूल भवनों का उद्घाटन होगा. इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का 'प्रगति पोर्टल' भी लॉन्च होगा. वहीं, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्यविभाग के 'स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल' का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को राज्य सरकार की खेल नीति का पूरा लाभ मिल सकेगा. वहीं, स्कूली शिक्षा एवंसाक्षरता विभाग अंतर्गत कई मॉडल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे.

राज्य की जनता को 1200 करोड़ की देंग सौगात

झारखंड की हेमंत सरकार आज 29 दिसंबर, 2022 को अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा कर रही है. इसको लेकर गुरुवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम जहां राज्य के 10 लाख किसान परिवारों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत राशि का लाभ दिया जाएगा, वहीं, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूलों मेंअध्ययनरत 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का लाभ तथा सावित्री बाई फुलेकिशोरी समृद्धि योजना से जुड़े 5 लाख 60 हजार बच्चियों को सहायता राशि का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन राज्य की जनता को 1200 करोड़ की सौगात देंग

लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़

लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ हो गई है.

हेमंत सरकार का तीन साल पूरा

आज यानी कि 29 दिसंबर, 2022 को झारखंड की हेमंत सरकार अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा रही है. इसको लेकर प्रोजेक्ट भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मौके पर राज्यवासियों को 1200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. वहीं,कई योजनाओं को शुभारंभ भी करेंगे.

कृषि मंत्री से आज मिलेंगे चेंबर सदस्य

रांची. झारखंड चेंबर के तत्वावधान में बुधवार को चेंबर भवन में कृषि शुल्क विधेयक पर समीक्षा बैठक हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि गुरुवार को झारखंड चेंबर के नेतृत्व में कृषि मंत्री के साथ बैठक कर इस विधेयक को समाप्त करने का आग्रह किया जायेगा. बैठक में चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, अमित शर्मा, डॉ अभिषेक रामाधीन, रोहित पोद्दार आदि थे. खिलाड़ियों से मुलाकात की : झारखंड चेंबर की स्पोर्ट्स उपसमिति के चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने सिल्ली स्थित बिरसा मुंडा तीरंदाजी संस्थान में जाकर तीरंदाजी के खिलाड़ियों और मुख्य कोच प्रकाश राम से मुलाकात कर उनसे बात की. अग्रवाल ने कहा कि कोचिंग सेंटर में मूलभूत समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.

रांची में न्यू वेज कोड पर संगोष्ठी आज

सीसीएल में 29 दिसंबर को मानव संसाधन विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मानव संसाधन पर प्रभाव और न्यू वेज कोड पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. आयोजन सीसीएल व एनआइपीएम के संयुक्त तत्वावधान में होगा. संगोष्ठी में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) सह रांची चैप्टर एनआइपीएम के अध्यक्ष हर्ष नाथ मिश्र व पूर्व महाप्रंधक (कार्मिक), सीएमपीडीआइएल एनके ओझा मुख्य वक्ता होंगे.

हेमंत सरकार लाभुकों को आज देगी 1200 करोड़

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित वर्तमान सरकार की तीसरी वर्षगांठ 29 दिसंबर को है. प्रोजेक्ट भवन में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. सरकार इस समारोह में विभिन्न योजना के लाभुकों के बीच 1200 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेगी. इसी दिन आइटी विभाग द्वारा प्रगति पोर्टल का शुभारंभ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version