Jharkhand Breaking News: पूर्व CM रघुवर दास ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
पूर्व CM रघुवर दास ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
Tweet
रांची : झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बेस से झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है. राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम हेमंत सोरेन लोगों और उनके कार्यकर्ताओं को केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए उकसा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने की बात को भी गंभीरता से लिया है.
कोडरमा के सतगावां में 5 दिन से लापता युवक का शव बरामद
सतगावां : कोडरमा जिला अंतर्गत सतगावां थाना क्षेत्र की सुदूरवर्ती राजाबर पंचायत के ग्राम मोचरामो से पिछले दो नवंबर, 2022 से लापता युवक का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. मृतक की पहचान हड़ोलवा निवासी धरम राय उर्फ चमरू राय पिता स्वर्गीय सुदेश राय 35 वर्ष के रूप में हुई है. युवक का शव उसके घर से चार किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी इलाके से बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, धरम राय उर्फ चमरू राय दो नवंबर को खेत जोत कर जानवर को लेकर जंगल की तरफ चराने गया था. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. ऐसे में मृतक की पत्नी शकुंतला देवी ने पांच नवंबर को सतगावां थाना में अपने पति के गायब होने का सन्हा दर्ज कराया था.
जमशेदपुर के मानगो में बनेगा फ्लाईओवर, CM हेमंत ने किया शिलान्यास
रांची : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने मानगो पुल सह फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. करीब चार किलोमीटर लंबाई वाले इस फ्लाईओवर की लागत करीब 474.78 करोड़ रुपये आएगी. इसे ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
बोकारो के लुगूबुरु में नेपाल सहित अन्य जगहों से आने लगे श्रद्धालु
बोकारो : अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में शिरकत करने देश-विदेश से श्रद्धालु बोकारो के लुगूबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़, ललपनिया करने पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में नेपाल से श्रद्धालुओं का जत्था के अलावा असम के पूर्व स्पीकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वी मांझी अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे.
धनबाद में कोयले के वर्चस्व को लेकर चली गोली, अगजनी, कई हुए घायल
धनबाद जिले के फुलारीटांड मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी सिनीडीह व नारायण धोड़ा में कोयले में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. जिससे दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चली. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. मोटरसाइकिल व एक झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं कई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त किया गया. एक पक्ष की ओर से फोरलेन खरखरी के पास सड़क जाम कर दिया गया. मामला कोयला चोरी में वर्चस्व स्थापित को लेकर बताया जाता है. सूचना मिलते ही मधुबन सहित कई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. मामले को सांप्रदायिक रंग देने प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
धुर्वा डैम में बेटी को फेंकने वाला पिता गिरफ्तार
राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही बेटी को धुर्वा डैम में फेंक दिया. ऐसा पत्नी का अवैध संबंध को लेकर हो रहे विवाद को लेकर किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने इस घटना को अंजाम देने के बाद 4 नवंबर को जगन्नाथपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराया था. देर रात पुलिस ने बच्ची के पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जो कहा पुलिस के होश उड़ गए. पूछताछ में बच्ची के पिता ने कहा कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. तलाक की नौबत आ गई है. पति-पत्नी के विवाद में तंग आकर बच्ची को धुर्वा डैम में फेंक दिया है. पुलिस पिता को देर रात डैम लेकर गई, जिस जगह बच्ची को फेंका था. आज पुलिस एनडीआरएफ टीम के साथ डैम पहुंची और शव को बरामद कर लिया है.
