झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, इन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग

Jharkhand BJP Mahila Morcha: झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा के शिष्टमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगगवार से राजभवन में मुलाकात की और कांग्रेस भवन घेराव के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी धक्कामुक्की और लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

By Guru Swarup Mishra | September 3, 2025 5:40 PM

Jharkhand BJP Mahila Morcha: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज बुधवार को प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की. राज्यपाल को एक ज्ञापन समर्पित किया. इसमें एक सितंबर 2025 को रांची में आयोजित बीजेपी महिला मोर्चा की शांतिपूर्ण रैली में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज पर कार्रवाई की मांग की गयी है. शिष्टमंडल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की.

पुरुष पुलिसकर्मियों ने की धक्का-मुक्की-बीजेपी महिला मोर्चा

झारखंड के राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माताजी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा रैली निकाली गयी थी. महिला मोर्चा की नेता एवं कार्यकर्ता जब लोकतांत्रिक ढंग से रैली निकालते हुए रांची के कांग्रेस भवन का घेराव करने जा रही थीं, तभी पुलिस प्रशासन द्वारा बल प्रयोग किया गया. पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिला कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की की गयी एवं लाठीचार्ज किया गया. इससे कई महिला कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं.

ये भी पढ़ें: Urea Fertilizer Shortage: झारखंड के गढ़वा में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, एनएच-75 किया जाम

उच्चस्तरीय जांच कर हो कार्रवाई-बीजेपी महिला मोर्चा

प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के शिष्टमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगगवार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: करमा के दिन सिमडेगा में हो गया हादसा, नाबालिग की मौत, 2 घायल, 9वीं का छात्र चला रहा था कार

ये भी पढ़ें: झारखंड का संस्कृत स्कूल, जहां मिड-डे-मील के लिए नहीं खरीदी जातीं सब्जियां, टीचर ने ऐसे बदल दी तस्वीर

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां खेल-खेल में 150 युवाओं ने ली सरकारी नौकरी, फुटबॉल ने बदल दी तकदीर