Ranchi news : घर से तीन लाख के जेवरात व सामान की चोरी
चोरी ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरे में आलमीरा में रखे जेवरात झुमका, टीका, पायल, हार, एक मोबाइल फोन की चोरी की है
रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर रोड नंबर-02 निवासी मंटू प्रसाद के घर से तीन लाख के जेवरात और सामान की चोरी हो गयी. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, घटना पांच सितंबर की सुबह की है. चोरी ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरे में आलमीरा में रखे जेवरात झुमका, टीका, पायल, हार, एक मोबाइल फोन की चोरी की है. चोरों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.
सीआरपीएफ जवान के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने निकाले 97714 रुपये
रांची. सीआरपीएफ में चालक आरक्षी के पद पर कार्यरत माधव चंद्र बारी के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 97714 रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस के अनुसार, मैं वर्तमान में सीआरपीएफ आइजी कार्यालय में पदस्थापित हूं. मेरे एकाउंट से कुल 10 बार में उक्त रकम की निकासी हुई है. मुझे किसी ने न कोई फोन किया और न ही मैंने उक्त रुपये किसी को ट्रांसफर किया था. मेरे एकाउंट से एक बार में 39999 रुपये और दूसरी बार में 19999 रुपये की भी निकासी हुई थी, लेकिन यह मेरे एकाउंट में वापस आ गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
