Ranchi News : जेइइ मेन : पहले दिन की परीक्षा में शामिल होंगे दो हजार स्टूडेंट्स

आयन डिजिटल जोन तुपुदाना को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

By SUNIL PRASAD | March 31, 2025 8:12 PM

रांची. जेइइ मेन सेशन दो की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होने वाली है. पेपर-1 यानी बीइ व बीटेक के लिए परीक्षा दो, तीन, चार, सात और आठ अप्रैल को होगी. वहीं बी आर्क व बी प्लानिंग के लिए परीक्षा नौ अप्रैल को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दो, तीन व चार अप्रैल को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसमें पेपर-1 यानी बीइ व बीटेक के लिए परीक्षाएं होगी. पहले दिन की परीक्षा रांची के एक परीक्षा केंद्र आयन डिजिटल जोन तुपुदाना में दो शिफ्ट में होगी. जिसमें लगभग दो हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एनटीए के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है