जेसीएमयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आज

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बुधवार को प्रस्तावित एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By JITENDRA RANA | December 9, 2025 6:51 PM

पिपरवार.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बुधवार को प्रस्तावित एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. श्रमिक क्लब बचरा में सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में संगठित व असंगठित मजदूरों के बीच संपर्क अभियान चलाया. उन्हें सम्मेलन में आने का न्योता दिया गया. जानकारी के अनुसार सम्मेलन में यूनियन के वरिष्ठ पदधारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चार लेबर कोड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. जनसंपर्क अभियान में इकबाल हुसैन, रंथू गंझू, एसडी महतो, मथुरा मंडल, रघुनाथ प्रजापति, जुगल सिंह, सुनील उरांव, अनिल राम, चंदन शर्मा, इम्तियाज अंसारी, संजय पसवान, अजमल खान, ललन करमाली आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है