JCECEB 2022: इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग शुरू, च्वाइस फिलिंग की ये है लास्ट डेट

JCECEB 2022 ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है. राज्य मेधा सूची में शामिल 2801 विद्यार्थी 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में च्वाइस फिलिंग कर रहे हैं. च्वाइस फिलिंग के लिए पर्षद ने तीन अक्टूबर तक का समय दिया है.

By Prabhat Khabar | September 28, 2022 11:00 AM

Ranchi News: JCECEB 2022 ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है. राज्य मेधा सूची में शामिल 2801 विद्यार्थी 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में च्वाइस फिलिंग कर रहे हैं. च्वाइस फिलिंग के लिए पर्षद ने तीन अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके बाद विद्यार्थियों को दो दिन का समय (चार व पांच अक्तूबर, शाम 05 बजे तक) च्वाइस में बदलाव के लिए दिया जायेगा.

नामांकन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक

विद्यार्थियों का सीट आवंटन प्रमाण पत्र 10 अक्तूबर को जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थी अपने लॉगिन से प्रमाण पत्र डाउलोड कर संबंधित कॉलेज में दस्तावेज की जांच के बाद नामांकन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी कर सकेंगे.

सीएस और आइटी में संभावना तलाश रहे विद्यार्थी

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थी टॉप ब्रांच में शामिल कंप्यूटर साइंस को पहली पसंद बना रहे हैं. इसके अलावा अन्य च्वाइस ब्रांच में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं.

Also Read: JOSAA Seat Allotment 2022: जेइइ एडवांस के टॉपरों की फेवरेट सूची में इतने नंबर पर लुढ़का IIT-ISM धनबाद
बीआइटी सिंदरी विद्यार्थियों की पहली पसंद

काउंसलिंग में शामिल विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग के दौरान कम से कम पांच इंजीनियरिंग कॉलेज को शामिल कर रहे हैं. राज्य की कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) में शामिल टॉप 500 विद्यार्थियों की पहली पसंद बीआइटी सिंदरी है. इसके बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग, रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर और केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर है. इसके अलावा आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची और सीआइटी टाटीसिलवे में भी रांची व आसपास से जेइइ मेन परीक्षा में सफल विद्यार्थी अपनी संभावना तलाश रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version