Ranchi News: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलायेगा जेबीवीएनएल, मांगा फोर्स
राज्यभर में बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल महाअभियान चला रहा है. इसकी शुरुआत 11 जून से हो चुकी है.
रांची. राज्यभर में बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल महाअभियान चला रहा है. इसकी शुरुआत 11 जून से हो चुकी है. इसे लेकर जेबीवीएनएल एमडी अविनाश कुमार ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है, जिसमें सभी जिलों में फोर्स देने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने लिखा है कि जेबीवीएनएल को बड़े पैमाने पर ऊर्जा की चोरी/उगाही और अनधिकृत उपयोग के कारण भारी राजस्व की हानि हो रही है. इसके खिलाफ राज्यस्तर पर एक साथ दो दिवसीय छापेमारी की योजना बनायी गयी है. इसके लिए 119 टीमों का गठन किया गया है.
छापेमारी दल की सुरक्षा के लिए मांगा फोर्स
एमडी ने पत्र में उल्लेख किया है कि छापेमारी के दौरान छापेमारी दल पर अक्सर हमला हो जाता है. जेबीवीएनएल के अधिकारी और अन्य कर्मी अक्सर अपने कर्तव्य का पालन करते समय चोटिल हो जाते हैं. पिछले 21 मई को हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भी छापेमारी दल पर हमला हुआ था. ऐसे हमले की रोकथाम हमारा एकमात्र उद्देश्य है. इस पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को जेबीवीएनएल को फोर्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
