जेबीवीएनए़ल ने शिकायत निवारण फोरम के दो पदों के लिए रिक्तियां निकाली
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, रांची और चाईबासा में द्वितीय सदस्य के दो रिक्त पदों पर अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, रांची और चाईबासा में द्वितीय सदस्य के दो रिक्त पदों पर अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य सेवारत या सेवानिवृत्त अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये हैं. पात्रता के लिए शर्त रखी गयी है कि आवेदक के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री होनी चाहिए तथा ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और बिलिंग क्षेत्र में कम से कम 20 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कार्यकारी अभियंता, डीजीएम या समकक्ष पद पर कार्य किया हो. वैकल्पिक रूप से, वाणिज्य, अकाउंट्स या फाइनेंस में एमबीए या स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले अधिकारी, जिनके पास सरकारी विभाग या सार्वजनिक उपक्रम में 20 वर्षों का अनुभव हो, वे भी पात्र होंगे. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 45 वर्ष और अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गयी है. नियुक्ति प्रारंभिक तीन वर्षों के लिए होगी, जिसे आवश्यकता अनुसार दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. सेवा अवधि के दौरान कोई अन्य पद या लाभकारी कार्य नहीं किया जा सकेगा. सेवानिवृत्त अभ्यर्थियों को अंतिम वेतन या पेंशन के आधार पर मानदेय दिया जायेगा. आवेदन देने की अंतिम तिथि चार सितंबर 2025 निर्धारित की गयी है. नियुक्ति के बाद चयनित सदस्य उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण से संबंधित कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
