जेबीसीसीआइ सदस्य को एनके एरिया की समस्या से अवगत कराया

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एनके एरिया कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को यूनियन के महामंत्री सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2025 6:46 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एनके एरिया कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को यूनियन के महामंत्री सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. उन्हें एनके के कुछ अधिकारियों की गलत कार्यशैली की भी जानकारी दी. जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू के नेतृत्व में शामिल नेताओं ने जेबीसीसीआइ सदस्य श्री चटर्जी को बताया कि पीने का पानी के नाम पर मजदूरों को सिवरेज की गंदगी पाइपलाइन से सप्लाई की जा रही है. एनुअल मेंटेनेंस के नाम पर लूट मची है. केडीएच खदान के आसपास भू-धंसान से लोगों की जान आफत में है. आउटसोर्स कंपनी लोगों का शोषण कर रही है. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी बातचीत करते हुए उन्हें बताया गया यूनियन ने 18 सितंबर से केडीएच खदान बंद कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने संगठित और असंगठित मजदूरों के लिए सभी को संघर्ष करने को कहा है. इस अवसर पर इरफान खान, तौहीद अंसारी, जंगबहादुर राम, दर्शन गंझू, अमर भोगता मौजूद थे.

06 डकरा 02, महामंत्री से बात करते हुए एनके एरिया के नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है