जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर : रामटहल चौधरी

पीएचइडी मैदान स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में रविवार को ऐतिहासिक देवउत्थान जतरा लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2025 8:39 PM

प्रतिनिधि, मेसरा.

पीएचइडी मैदान स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में रविवार को ऐतिहासिक देवउत्थान जतरा लगा. मुख्य पाहन रवि पाहन ने शनिवार रात्रि शुक्ल पक्ष एकादशी को बूढ़ा महादेव की पूजा जनजातीय रीति-रिवाज से की. जतरा के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. जिसे हम आनेवाली पीढ़ी को हस्तांतरित करते हैं. जतरा सैकड़ों वर्षों से लगातार लगते आ रहा है. कहा कि इसमें आदि देव महादेव को पूजा की जाती है. इनके अलावे डॉ रुद्र नारायण महतो, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, डॉ वीरेंद्र साहू, रणधीर चौधरी, नेपाल महतो, सुजीत कुमार, अवधेश बैठा, बलसाय महतो, रणधीर रजक, संजय कुमार, अंतू तिर्की, जितेंद्र सिंह पटेल, रवि पाहन ने भी संबोधित किया. जतरा में नेपाल महतो के नेतृत्व में मुख्य मंच, सुजीत महतो के नेतृत्व में खिजुरटोला मंच, सुरेंद्र पाहन के नेतृत्व में किशुनपुर मंच, राम ओहदार के नेतृत्व में बूटी मंच बनाया गया. सभी के खोड़हा दलों ने नृत्य कर समां बांधा. किशुनपुर मंच में सुरेंद्र पाहन व राजेंद्र करमाली के नेतृत्व में पाहनों को सम्मानित किया गया. मिठाइयों व ईख की खूब बिक्री हुई. मौके पर जितेंद्र महतो, मोहन लाल महतो, महाबीर मुंडा, सुजीत महतो, अरविंद महतो, सचिव प्रेम लोहरा, अजय कुमार महतो, श्रवण महतो, दिनेश साहू, अजय महतो आदि मौजूद थे.फ्लैग :::::::: पीएचइडी मैदान बूटी में ऐतिहासिक देवोत्थान जतरा में उमड़े लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है