भारी बारिश के बीच जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी पर सवार सभी लोग घायल
Jairam Mahto Scott car Accident : जयराम महतो के काफिले में चल रही स्कॉट गाड़ी कल रविवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में गाड़ी पर सवार सभी लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उक्त गाड़ी विधायक जयराम महतो की गाड़ी के ठीक आगे चल रही थी.
Jairam Mahto Scott car Accident : डुमरी विधायक जयराम महतो के काफिले में चल रही स्कॉट गाड़ी (जे एच 10 सी एक्स 2808) कल रविवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना बलरामपुर-पुरुलिया के बीच हुई है. इस हादसे में गाड़ी पर सवार सभी लोग घायल बताये जा रहे हैं. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.
भारी बारिश के कारण गाड़ी हुई अनियंत्रित
विधायक जयराम महतो ने बताया कल रविवार को चाईबासा से लौटते वक्त बलरामपुर से पुरुलिया के बीच यह हादसा हुआ. भारी बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी पर सवार सभी लोगों को हल्की चोटें आयी है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
चालक की सूझबूझ से विधायक सुरक्षित
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी विधायक जयराम महतो की गाड़ी के ठीक आगे चल रही थी. गाड़ी के अनियंत्रित होते ही जयराम महतो की गाड़ी के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. चालक की सूझबूझ से विधायक जयराम महतो सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह
