JAC Paper Leak Case : कोडरमा से दो गिरफ्तार, तीन नाबालिगों पर केस दर्ज, पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा

JAC Paper Leak Case : जैक पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. इसके अलावा गढ़वा के तीन नाबालिगों पर केस दर्ज की गयी है. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने इसके तार ऑनलाइन कोचिंग सेंटर से जुड़े होने की बात कही है.

By Sameer Oraon | February 22, 2025 8:59 AM

रांची : मैट्रिक प्रश्न पत्र आउट होने के बाद से राज्य भर में लगातार छापेमारी जारी है. जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के अलावा साइबर पुलिस व सीआईडी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. गढ़वा, कोडरमा, गिरिडीह, जमशेदपुर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. गढ़वा में तीन विद्यार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों नाबालिग हैं. वहीं, कोडरमा से भी दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वे उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोह और उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा में पढ़ते हैं.

नाबालिगों ने पुलिस की पूछताछ में ऑनलाइन कोचिंग सेंटर से जुड़े होने की बतायी बात

पुलिस की पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने इसके तार ऑनलाइन कोचिंग सेंटर से जुडे़ होने की बात बतायी, जो उडुपी कर्नाटक से संबद्ध है. उन्होंने बताया कि उनके भाई और बहन ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर साइंस का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था. इधर जैक 10वीं विज्ञान व हिंदी की परीक्षा के पेपर लीक मामले में भवनाथपुर पुलिस एक कोचिंग सेंटर संचालक शाहिद अंसारी और सात छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, जमशेदपुर में भी एक विद्यार्थी को पुर्जा के साथ पकड़ा गया है.

जैक बोर्ड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

आगामी परीक्षा के प्रश्न आउट हुए या नहीं, जांच रही पुलिस

प्रश्न पत्र वायरल होने की जांच कोडरमा, गढ़वा और गिरिडीह में चल रही है. तीनों जिलों के डीसी को जैक अध्यक्ष ने पत्र लिखा था. इसके अलावा अन्य जिलों में भी आवश्यकता अनुरूप कार्रवाई की जा रही है. जिलों में गिरफ्तारी भी हुई है. जिलों में जांच के दौरान इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कहीं इन दो विषयों के अलावा आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र भी इन लोगों तक तो नहीं पहुंचे थे. इस आधार पर आगे परीक्षा को लेकर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Crime News: पति बना पत्नी के प्यार में रोड़ा तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार