JAC Board Exam 2026 से पहले 113 प्रधानाध्यापकों को नोटिस, वेतन रोकने की चेतावनी, जानें मामला
JAC Board Exam 2026: JAC ने मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है. हजारीबाग में लगभग 80 परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की जा रही है. सिलेबस अधूरा होने पर 113 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है, अन्यथा वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है.
JAC Board Exam 2026, हजारीबाग, आरिफ: झारखंड शैक्षिक परिषद (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) की वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में हजारीबाग के लगभग 80 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) प्रवीण रंजन ने गुरुवार को विद्यालयों से परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं- कक्षों की संख्या, बेंच-डेस्क की स्थिति, सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय और चारदिवारी आदि की जानकारी ली.
निर्धारित समय पर पूरा होगा सिलेबस : डीईओ
हजारीबाग के डीईओ ने बताया कि परीक्षा समय पर और सुचारू रूप से संपन्न हो सके, इसके लिए हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में सिलेबस निर्धारित समय पर पूरा कराया जाएगा. साथ ही, कमजोर छात्रों के लिए अलग से अतिरिक्त क्लास भी चलाए जाएंगे.
Also Read: रामगढ़ में सड़क मरम्मत बनी मुसीबत: बिना सूचना शुरू हुआ काम, घंटों जाम में फंसे रहे यात्री
113 विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मांगा गया है स्पष्टीकरण
हजारीबाग के डीईओ ने कहा कि कई स्कूल अभी तक सिलेबस पूरा नहीं कर पाए हैं. ऐसे विद्यालयों की पहचान कर ली गई है. मैट्रिक के 36, इंटर आर्ट्स के 40 और इंटर साइंस के 37 स्कूलों सहित कुल 113 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीईओ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा.
Also Read: रांची में आदिवासी संगठनों की रैली से पहले बड़ा सड़क हादसा, NH-33 पर चार की मौत, दर्जनभर घायल
