JAC 10th, 12th Exam Update : जैक बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को लेकर शुरू किया मंथन, इस बार दी जा सकती है ये खास सुविधा

अगर परीक्षा होम सेंटर पर ली जाये, तो स्कूल-कॉलेजों को क्या तैयारी करनी होगी, स्कूलों में इसके लिए आवश्यक संसाधन हैं या नहीं, इसकी समीक्षा कर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar | June 1, 2021 7:10 AM

JAC 10th 12th Today News, Ranchi News रांची : राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जैक और राज्य सरकार को सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाओं पर केंद्र के रुख का इंतजार है. उसी के अनुसार यहां भी निर्णय लिया जायेगा. इसे लेकर जैक बोर्ड ने तैयारियों पर मंथन शुरू कर दिया है. जैक होम सेंटर पर ही परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है.

अगर परीक्षा होम सेंटर पर ली जाये, तो स्कूल-कॉलेजों को क्या तैयारी करनी होगी, स्कूलों में इसके लिए आवश्यक संसाधन हैं या नहीं, इसकी समीक्षा कर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गयी है.

Also Read: Unlock 1 in Jharkhand : झारखंड में अनलॉक पर पूर्वी सीएम रघुवर दास का सुझाव, बोले- शुरुआती दौर में अलग- अलग सेक्टर को 2 से 3 दिन खोलने की मिले अनुमति

इस संबंध में जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने सोमवार को सभी पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें उन्होंने अनुमति प्राप्त हाइस्कूल व इंटर कॉलेज की स्थायी मान्यता के लिए मांगी गयी जांच रिपोर्ट देने को कहा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version