ranchi news : सीए आदित्य अग्रवाल ने कहा, भविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश जरूर करें
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की कैपिटल मार्केट और इन्वेस्टमेंट प्रोटेक्शन कमिटी, नयी दिल्ली ने सेमिनार का आयोजन किया
रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की कैपिटल मार्केट और इन्वेस्टमेंट प्रोटेक्शन कमिटी, नयी दिल्ली ने सेमिनार का आयोजन किया. विषय था : इन्वेस्टर सुरक्षा जागरूकता. विशेषज्ञ सीए आदित्य अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने भविष्य की सुरक्षा और जरूरतों को देखते हुए कुछ-न-कुछ अपनी आय से निवेश करना चाहिए. निवेश के लिए आज सबसे उपयुक्त समय होता है. कैपिटल मार्केट, बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, सोना और चांदी, फोरेक्स, क्रिप्टो करेंसी आदि में निवेश से पहले इस निवेश में संबंधित जोखिम, मुद्रास्फीति का असर, अवधि आदि पर ध्यान देना आवश्यक है.
जोखिम लेने की क्षमता पर ध्यान दें
उन्होंने कहा कि यदि शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं, तो किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले उसका बैलेंस शीट, कंपनी का व्यवसाय और प्रतिस्पर्धी कंपनियों से इसके आय-व्यय और व्यवसाय की तुलना करना जरूरी है. अपनी उम्र के अनुसार अपने निवेश का प्लान और जोखिम लेने की क्षमता पर भी ध्यान रखना चाहिए. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि यह सेमिनार भविष्य की सुरक्षा और अतिरिक्त आय प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में काफी मददगार साबित होगा. साथ ही अपने निवेश से संबंधित सुरक्षा के बारे में भी विस्तार से जान पायेंगे. मौके पर रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए बीके ठाकुर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
