Ranchi news : कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू आज

इंटरव्यू के लिए 11 अधिकारियों को बुलाया गया है.

By RAJIV KUMAR | September 20, 2025 12:22 AM

रांची.

कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू 20 सितंबर को होगा. इंटरव्यू में सीसीएल के सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह के अलावा कोल इंडिया के निदेशक मार्केटिंग मुकेश चौधरी, एमइसीएल के सीएमडी इंद्रदेव नारायण व एनसीएल के सीएमडी बी साईं राम शामिल होंगे. इंटरव्यू के लिए 11 अधिकारियों को बुलाया गया है. इसमें नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के निदेशक उत्पादन पंकज कुमार शर्मा, एनएमडीसी के निदेशक विनय कुमार, इंडियन ऑयल के निदेशक वित्त अनुज जैन, पावर फाइनांस कॉरपोरेशन के हेमंत कुमार दास, इनकम टैक्स अफसर आलोक सिंह तथा रेलवे के डॉ पुडी हरिप्रसाद शामिल होंगे. पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू लेगा. वर्तमान चेयरमैन पीएम प्रसाद अक्तूबर माह के अंत में रिटायर हो जायेंगे.

सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए इंटरव्यू 26 को

रांची.

सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए इंटरव्यू 26 सितंबर को होगा. इंटरव्यू के लिए 12 अधिकारियों को बुलाया गया है. इसीएल के जीएम पार्थ सखा डे, अमितंजन नंदी, सीसीएल के जीएम राकेश कुमार, बीसीसीएल के जीएम धनराख अखारे, सीसीएल के एरिया जीएम सत्यजीत कुमार, डब्ल्यूसीएल के जीएम अनुज हंजूरा, बीसीसीएल के जीएम कमल किशोर झा, एनसीएल के जीएम सुमन सौरव, एनएलसी के इडी विजय कुमार, एनएलसी के चीफ जीएम नीरज कुमार, एनटीपीसी के प्रभाकर चौधरी तथा डीजीएमएस के निदेशक श्याम मिश्रा को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है