बाघवार अकादमी में इंटर-हाउस वार्षिक खेल उत्सव का आगाज

बाघवार अकादमी में गुरुवार को दो दिवसीय इंटर-हाउस वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2025 9:24 PM

चान्हो.

बाघवार अकादमी में गुरुवार को दो दिवसीय इंटर-हाउस वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ. रांची विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उप सचिव सुनील पॉल ने खेल की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार के साथ मशाल जला कर और फीता काटकर की. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्वागत भाषण में निदेशक ने कहा कि हार और जीत से ऊपर उठकर प्रत्येक प्रतिभागी को अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हेड गर्ल जिज्ञासा उरांव ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. खेल उत्सव में पहले दिन जूनियर और सीनियर ब्वॉयज और गर्ल्स के लिए 100 मीटर रेस, सीनियर ब्वॉयज के लिए 800 मीटर रेस प्रतियोगिता हुई. समापन समारोह व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन में उप प्रधानाचार्य अजय उरांव, जूनियर सेक्शन इंचार्ज हरे कृष्णा सिंह, कक्षा सात की छात्राएं परिधि सहदेव, शिफा नाज़, अंजना कुमारी व अन्य ने सहयोग किया.चान्हो 1, खेल उत्सव का उदघाटन करते चंचल भट्टाचार्य व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है