Sports : रांची अंडर-16 टीम घोषित, वैभव संतोष को कमान

रांची का पहला मैच बुधवार नौ अप्रैल को लातेहार में गिरिडीह से होगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2025 7:44 PM

रांची. जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 प्रतियोगिता के लिए सोमवार को रांची जिला की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी. टीम की अगुआई वैभव संतोष कुमार करेंगे. रांची का पहला मैच बुधवार नौ अप्रैल को लातेहार में गिरिडीह से होगा. टीम मंगलवार को लातेहार रवाना होगी. टीम में वैभव संतोष कुमार (कप्तान), अंकित कुमार, अक्षत तिवारी, रक्षित प्रवीण, तेजस कुमार, सौरव कुमार, यश राज सिंह, रवि राज सिंह, हर्ष कुमार, अरमान अहमद, अक्षय पांडेय, शिवम राज, अनुकृष्ण वत्स, आदित्य बंधु और उज्जवल तिवारी शामिल हैं. टीम के मैनेजर प्रकाश उपाध्याय और कोच प्रकाश मुंडा बनाये गये हैं. स्टैंडबाय में मोहित तिर्की, राज कमल, रौनक राज और सुमन सौरव को रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है