Ranchi News : नक्सल अभियान तेज करें : डीजीपी
डीजीपी ने थलकोबाद कैंप में जवानों का बढ़ाया हौसला
रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता सोमवार को पुलिस अफसरों के साथ हेलीकॉप्टर से अति नक्सल प्रभावित जिला पश्चिम सिंहभूम स्थित सीआरपीएफ के थलकोबाद कैंप पहुंचे. वहां पर उन्होंने सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ व जिला बल के जवानों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही नक्सल अभियान को तेज करने और क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. वहीं नक्सल अभियान को और कारगर तरीके से संचालित करने के संबंध में भी कई निर्देश दिये. इस दौरान डीजीपी ने चल रहे अभियान की वस्तुस्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. डीजीपी को तिरिलपोसी कैंप भी जाना था. लेकिन मौसम में परिवर्तन होने के कारण वे वहां नहीं जा सके. थलकोबाद कैंप से वे रांची लौट आये. डीजीपी के साथ सीआरपीएफ झारखंड चैप्टर के आइजी साकेत कुमार सिंह, रांची प्रक्षेत्र आइजी अखिलेश कुमार झा, आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर, एसटीएफ आइजी अनूप बिरथरे, सीआरपीएफ के डीआइजी पूरन सिंह रन सत्तू, पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर के अलावा अन्य अधिकारी भी थलकोबाद कैंप गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
