यू-डायस रिपोर्ट जमा करने का निर्देश
वर्ष 2025-26 के लिये रांची जिला के लगभग 80 हजार विद्यार्थियों की यू डायस रिपोर्ट अब तक जमा नहीं हुई है.
रांची. वर्ष 2025-26 के लिये रांची जिला के लगभग 80 हजार विद्यार्थियों की यू डायस रिपोर्ट अब तक जमा नहीं हुई है. जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने इस संबंध में सभी स्कूल और कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा है. पत्र में दो दिन के अंदर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित समय में रिपोर्ट नहीं देने पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, पिछले वर्ष रांची में कक्षा 12वीं तक कुल 6,84,020 विद्यार्थी नामांकित थे. जबकि वर्ष 2025-26 के लिये अब तक केवल 6,03,365 विद्यार्थियों की जानकारी यू डायस पोर्टल पर अपलोड की गयी है. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 80,655 कम बच्चों की जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
