सितंबर तक पूरा होगा रांची में स्मार्ट मीटर लगाने का काम

रांची में अब तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा नहीं हो सका है. पूरे शहर में 3.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है.

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 8:58 PM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची में अब तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा नहीं हो सका है. पूरे शहर में 3.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है. इसमें अब तक 2.22 लाख उपभोक्ताओं के घरों में ही स्मार्ट मीटर लग पाया है. बताया गया कि कंपनी को सितंबर माह तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश जेबीवीएनएल द्वारा दिया गया है.

प्रीपेड में पीछे

रांची में भले ही 2.22 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिये गये हैं. पर स्मार्ट मीटर को आइटी से इंटीग्रेट करने के मामले में काफी पीछे है. इंटीग्रेट होने के बाद ही उपभोक्ता प्रीपेड कर मीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मामले में यह काम काफी पीछे है. अबतक करीब 25 हजार उपभोक्ताओं का मीटर ही प्रीपेड हो चुका है. यानी वे पहले भुगतान करते हैं, इसके बाद उनका बिजली सुचारू रूप से चलता है. राशि खत्म होते ही स्वत: बिजली कट जाती है. इनके अलावा जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा है, वे अभी मीटर रीडिंग और बिल का इंतजार करते हैं. बिल मिलने के बाद ही भुगतान कर पाते हैं. निगम द्वारा बताया गया कि आइटी सिस्टम से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है. सितंबर माह तक सारे स्मार्ट मीटर प्रीपेड कर दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version