सड़क दुर्घटना में घायल युवक गोलू की इलाज के दौरान मौत
घायल बाइक सवार गोलू उर्फ सन्नी राम (22) की रांची के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी.
पिपरवार. बचरा चार नंबर चौक के निकट सोमवार रात बाइक व बोलेरो में हुई टक्कर में घायल बाइक सवार गोलू उर्फ सन्नी राम (22) की रांची के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. रिम्स में गोलू के शव का अंत्यपरीक्षण होने के बाद आंबेडकर नगर, बचरा लाया गया. जहां शव पहुंचते ही परिजनो के बीच चीख-पुकार मच गयी. वहीं, मुन्ना नायक (60) की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सक उसे बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आंबेडकर नगर के लोग पिपरवार जीएम ऑफिस पहुंच चुके हैं. वे प्रबंधन से मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 8:30 बजे सीसीएल का हायर बोलेरो (जेएच01एफएच 5666) जो सीआइएसएफ के अंतर्गत चलता है एक बाइक से टक्कर हो गयी थी. जिसमें आंबेडकर नगर निवासी संजय राम का पुत्र गोलू उर्फ सन्नी राम व अशोक विहार कॉलोनी निवासी वृद्ध मुन्ना शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
