रांची के टाटीसिलवे स्टेशन का होगा कायापलट, स्टेशन में मिलेगी ये सुविधाएं, अमृत भारत योजना के तहत है चिह्नित

अमृत भारत योजना के तहत रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है, जहां यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जायेगी. सभी स्टेशन पर यात्रियों की मांग पर जनसुविधाओं में बढ़ोतरी करने की योजना है.

By Prabhat Khabar | April 18, 2023 4:41 AM

टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होगा. यह कार्य अमृत भारत योजना के तहत किया जायेगा. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों टाटीसिलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के बाद दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय, गार्डेनरीच को प्रस्ताव भेजा गया है.

जिसमें स्टेशन पर लिफ्ट, रैंप, फूट ओवरब्रिज, नया स्टेशन बिल्डिंग, टिकट के लिए काउंटर, स्टेशन पर पानी की सुविधा, शौचालय, पार्सल ऑफिस बनाने का प्रस्ताव है. इस बाबत डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है, जहां यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जायेगी. सभी स्टेशन पर यात्रियों की मांग पर जनसुविधाओं में बढ़ोतरी करने की योजना है.

पिस्का का जीर्णोद्धार शुरू

पिस्का स्टेशन के नये भवन एवं फेज-1 का कार्य शुरू हो गया है. इसके तहत नयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की स्थापना की जायेगी. एक अतिरिक्त लूप लाइन का निर्माण कराया जायेगा, पार्किंग एवं परिसंचारी क्षेत्र का निर्माण होगा, ट्रैक मशीन के लिए साइडिंग तथा सिग्नल गुमटी का निर्माण भी किया जायेगा. वहीं आइलैंड प्लेटफार्म के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. फूट ओवरब्रिज के लिए प्रस्ताव बना कर रांची रेल डिविजन द्वारा मुख्यालय भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version