Ranchi news :भारतीय संविधान हमारे देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है : कुलपति

रांची विवि में संविधान दिवस पर संगोष्ठी व रैली

By DEEPESH KUMAR | November 26, 2025 6:11 PM

रांची विवि में संविधान दिवस पर संगोष्ठी व रैली रांची. रांची विवि के कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि हमारा संविधान हमारे देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है. जो भारत को एक संप्रभु, धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है. कुलपति बुधवार को रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में भारतीय संविधान के 76 वें वर्ष पूर्ण होने पर बेसिक साइंस भवन परिसर में पीजी भूगर्भशास्त्र विभाग में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता तथा समानता की गारंटी देता है. डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने संविधान की प्रस्तावना शपथ पढ़ा व सामाजिक संवेदनशीलता के लिए जागरूक रहने की अपील की. इस कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव डॉ गुरु चरण साहू, विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सीपी महतो ने भी अपने विचार रखे. संचालन विवि कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विवि गणित विभागाध्यक्ष डॉ अबरार अहमद ने किया. संगोष्ठी के बाद बेसिक साइंस भवन परिसर से संविधान जागरूकता रैली को कुलपति ने रवाना किया. जागरूकता रैली डीएसपीएमयू, केंद्रीय पुस्तकालय, राजकीय अतिथि शाला, नीलांबर पीतांबर पार्क, मान्या पैलेस, आइएलएस होती हुई पुन : बेसिक साइंस भवन परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती द्विवेदी, डॉ अरुण कुमार, डॉ चंचल लकड़ा, डॉ संतोषी कुमारी, डॉ सीमा केसरी, डॉ नाजिया हसन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है