Indian Air Force Air Show: झारखंड में वायुसेना का पहला एयर शो रांची में, रांची DC से मिले एयरफोर्स अफसर

Indian Air Force Air Show: झारखंड में भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) का पहला एयर शो रांची में होगा. 19 और 20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से भारतीय वायुसेना की टीम ने मुलाकात की और उन्हें एयर शो की गतिविधियों और इसकी तैयारी को लेकर जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | April 4, 2025 9:42 PM

Indian Air Force Air Show: रांची-झारखंड में भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) का पहला एयर शो राजधानी रांची में 19 और 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से उनके कार्यालय कक्ष में आज भारतीय वायुसेना की टीम ने मुलाकात की. भारतीय वायुसेना की टीम ने उपायुक्त से रांची में सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किए जानेवाले एयर शो को लेकर विस्तृत चर्चा की. डीसी ने टीम को आश्वस्त किया कि उन्हें जिला प्रशासन हर संभव मदद देगा.

17 अप्रैल को एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल


झारखंड में होनेवाला भारतीय वायुसेना का यह पहला एयर शो होगा. सूर्यकिरण टीम द्वारा 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची में प्रस्तावित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा. एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व 17 अप्रैल 2025 को एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पहले इसका फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त से एयर शो में होने वाली गतिविधियों और इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा की.

ये भी पढ़ें: Video: बोकारो बंद असरदार, यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित, BBMKU ने जारी किया आदेश

जिला प्रशासन करेगा हर संभव मदद-उपायुक्त

उपायुक्त ने वायु सेना की टीम को आश्वासन दिया कि रांची जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी. इसके साथ ही सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार, तकनीकी सहयोग आदि के लिए जिला प्रशासन ने वायु सेवा की टीम को आश्वस्त किया. बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पीके सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया एवं जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा

ये भी पढ़ें: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 5 अप्रैल से तीन दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रूटों पर नो एंट्री