बेड़ो में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना

प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, निजी व शिक्षण संस्थाओ में ध्वजारोहण किया गया

By KEDAR MAHTO BERO | August 16, 2025 10:11 PM

बेड़ो.

प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, निजी व शिक्षण संस्थाओ में ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड परिसर में प्रमुख विनीता कच्छप, तहसील कचहरी परिसर में सीओ राज कुंवर सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना प्रभारी देवप्रधान प्रताप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमन एक्का, केसीबी कॉलेज में प्राचार्य डॉ देलो मई हांसदा, पुलिस निरीक्षक कार्यालय व थाना परिसर में थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान, नरकोपी थाना परिसर में जलेश्वर साव, वन क्षेत्र कार्यालय वनपाल ने एसएस प्लस टू विद्यालय में प्राचार्य हेरनिता मिंज, प्रोजेक्ट बालिका उवि में प्राचार्य करम सिंह महतो, कस्तूरबा में वार्डन हल्याणी, संत जगत ज्ञान मेंंहिं पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डॉ संदीप कुमार, डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में निदेशक कैलाश कुमार, पंचायत सचिवालय में सुशांति भगत, पंचायत सचिवालय जरिया में कुंवारी खलखो, पंचायत सचिवालय ईटा में अनिता बाड़ा, पंचायत सचिवालय टेरो में मुखिया पंचु उरांव, पंचायत सचिवालय पुरिया में मुखिया नीरज कुजूर, पंचायत सचिवालय घाघरा में मुखिया रमेश उरांव, पंचायत सचिवालय नेहालू में बीरेंद्र भगत, पंचायत सचिवालय खुखरा में मुखिया जतरू उरांव ने ध्वजारोहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है