Ranchi news : बिहार चुनाव को लेकर झारखंड में बढ़ी चौकसी, सीमाओं पर मिरर चेकपोस्ट सक्रिय
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
रांची.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रविकुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सभी प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय से बिहार की प्रवर्तन इकाइयों के साथ भी तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया. कहा : चुनाव प्रभावित करने वाली हर अवैध गतिविधि पर रोक सुनिश्चित होनी चाहिए.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड के 10 जिले बिहार राज्य की सीमा से सटे हुए हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू है. इस कारण दोनों राज्यों की सीमाओं पर मिरर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. इन चेकपोस्टों को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए नकदी, शराब, ड्रग्स व अन्य प्रलोभन सामग्रियों की अवैध आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जाये.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रवर्तन एजेंसियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखने का निर्देश दिया. अधिकारियों को संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने, अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने व अवैध सामग्री की जब्ती के बाद उसके बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी माइकल राज, वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त अमित कुमार, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आयुक्त लोकेश कुमार मिश्रा, आइजी धनंजय कुमार, आइजी अश्विनी कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार व देव दास दत्ता के अलावा नारकोटिक्स, इनकम टैक्स और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
