Ranchi News : एडी ब्रासलेट से लेकर म्यूजिकल राखियों तक की धूम

रांची के बाजारों में पारंपरिक से लेकर आधुनिक और कस्टमाइज राखियों की भरमार देखने को मिल रही है.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 6, 2025 7:38 PM

रक्षा बंधन पर राखियों से सजा रांची का बाजार

रांची. रांची के बाजारों में पारंपरिक से लेकर आधुनिक और कस्टमाइज राखियों की भरमार देखने को मिल रही है. इस वर्ष बाजार में फैंसी राखियों का खास कलेक्शन पेश किया गया है. इनमें एडी ब्रासलेट लुक वाली राखियां बहनों की पहली पसंद बनकर उभरी हैं. अपर बाजार स्थित ‘लवसंस’ के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि इन राखियों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि भाई रक्षाबंधन के बाद भी इन्हें ब्रासलेट के रूप में पहन सकते हैं. इनकी कीमत 100 से 300 रुपये के बीच है. वहीं, गोल्डन और सिल्वर प्लेटेड राखियों की कीमत 700 से 800 रुपये तक पहुंच रही है.

नजर से बचायेंगी ”ईवल आई” राखियां

फैशन और फेंगशुई ट्रेंड के बीच ‘ईवल आई’ राखियां इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बनी है. इन्हें नजर से बचाव का प्रतीक माना जाता है और बहनें इन्हें भाई की सुरक्षा के लिए चुन रही हैं. इन राखियों की कीमत 18 से 65 रुपये के बीच है. श्री सिद्धि विनायक स्टोर की संचालिका नेहा अडुकिया के अनुसार इस वर्ष कार्टून कैरेक्टर व लाइट वाली राखियों के साथ-साथ ईवल आई राखियों की भी विशेष मांग है.

भाई-भाभी के लिए कस्टमाइज सेट

डिजाइनर राखियों में इस वर्ष भाई-भाभी के लिए मैचिंग सेट का चलन भी तेजी से बढ़ा है. पारंपरिक लुक में तैयार इन सेटों में भाई-भाभी के नाम, फोटो और कोटेशन भी जोड़े जा रहे हैं. राखी डिजाइनर मेधा मित्तल बताती हैं कि उन्होंने वाटरप्रूफ अजरक कपड़े का उपयोग कर ऐसे सेट तैयार किये हैं जो दस दिनों तक खराब नहीं होते. इनकी कीमत 35 से 475 रुपये तक है.

म्यूजिकल राखियों का भी क्रेज

इस वर्ष एक नया प्रयोग म्यूजिकल राखियों के रूप में देखा जा रहा है. राखी कार्ड में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर रक्षाबंधन के गाने सुनने की सुविधा दी गयी है. कस्टम राखी डिजाइनर श्वेता अग्रवाल बताती हैं कि इन कार्ड्स की कीमत लगभग 100 रुपये है और इन्हें बच्चे व युवा वर्ग विशेष रूप से पसंद कर रहे हैं.

पूजन सामग्री से सुसज्जित प्लैटर और गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध

राखियों के साथ इस बार रोली, चावल, चंदन और मिश्री के सजावटी प्लैटर भी आकर्षण का केंद्र बने हैं. डिजाइनर मेघा चौधरी ने ””प्रचलन”” ब्रांड के तहत ऐसे प्लैटर तैयार किये हैं जो एक ही थाली में पूरी पूजन सामग्री के साथ त्योहार की भव्यता को बढ़ाते हैं. इसके साथ ही गिफ्ट हैंपर की भी जबरदस्त मांग है, जिन्हें ग्राहकों की पसंद के अनुसार 1000 से 5000 रुपये तक की कीमत में कस्टमाइज किया जा रहा है. इनमें मिठाई, चॉकलेट, शुभ-लाभ, नारियल आदि सम्मिलित रहते हैं.

भगवान की राखियों की परंपरा बरकरार

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहनें भगवान की राखियों की खरीदारी सबसे पहले कर रही हैं. एक गुच्छे में 50 राखियों का पैक उपलब्ध है, जिसकी कीमत मात्र 40 रुपये है. ये राखियां मंदिरों और धार्मिक उपहारों में विशेष स्थान रखती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है