झारखंड में नक्सली संगठन पीएलएफआइ पर नकेल कसने की मुहिम तेज, पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की जमीन अटैच, सात पर इनाम घोषित

रांची/खूंटी : पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन की बढ़ी गतिविधि पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस व एनआइए ने संयुक्त रूप से कवायद शुरू कर दी है. इस कड़ी में एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट के आदेश पर खूंटी जिला प्रशासन ने दिनेश गोप की 10 डिसमिल जमीन को अटैच किया है. वहीं, डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप सहित सात इनामी उग्रवादियों की सूची पुलिस मुख्यालय ने जारी की है.

By Prabhat Khabar | December 5, 2020 9:41 AM

रांची/खूंटी : पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन की बढ़ी गतिविधि पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस व एनआइए ने संयुक्त रूप से कवायद शुरू कर दी है. इस कड़ी में एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट के आदेश पर खूंटी जिला प्रशासन ने दिनेश गोप की 10 डिसमिल जमीन को अटैच किया है. वहीं, डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप सहित सात इनामी उग्रवादियों की सूची पुलिस मुख्यालय ने जारी की है.

सूचना देनेवालों को संबंधित उग्रवादी पर घोषित इनाम की राशि दी जायेगी. मुख्यालय की ओर से जारी सूची में पहली बार पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की तसवीर सामने आयी है. कहा गया है कि इसको जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वाले को 25 लाख का इनाम राशि दी जायेगी. सूचना देनेवालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा.

Also Read: झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता के बीच निर्दलीय भी बने मुख्यमंत्री, 20 साल में बनीं 11 सरकारें, पढ़िए कैसा रहा सियासी सफर

किस पर है कितना इनाम : इनकी सूचना देनेवालों का नाम गोपनीय रखेगी पुलिस

दिनेश गोप, पिता-कमेश्वर गोप, लापा मोरहाटोली, कर्रा, खूंटी, 25 लाख.

जिदन गुड़िया, पिता-बुधराम मांझी, कोवाकरंज टोली, खूंटी. 15 लाख.

तिलकेश्वर गोप पिता-लघुन गोप, बकसपुर किनुटोली, कर्रा, खूंटी, 10 लाख.

अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, चिकसौरा बाजार, नालंदा, बिहार, 02 लाख.

अजय पूर्ति, पिता-खेत्रो पूर्ति, गंडामंडा, मुरहू, खूंटी, 02 लाख.

शनिचर सुरीन, पिता-चरका सुरीन, कामडारा, गुमला, 02 लाख.

मंगरा लुगून, पिता-बासुन लुगून, जलासर, बुरूटोला, प सिंहभूम, 02 लाख.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा, लालू प्रसाद किसके आदेश पर रिम्स के पेइंग वार्ड से बंगले में हुए थे शिफ्ट, पूछे ये भी सवाल

इन अफसरों को दे सकते हैं सूचना

रांची रेंज डीआइजी को 9431706118 पर

एसएसपी रांची को 9431706136 पर

खूंटी एसपी को 9431706116 पर

गुमला एसपी को 9431706376 पर

सिमडेगा एसपी को 9431116444 पर

चाईबासा एसपी को 9431706451 पर

टेरर फंडिंग मामले में अटैच की गयी जमीन

खूंटी जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की 10 डिसमिल जमीन को अटैच किया है. यह जमीन कर्रा प्रखंड के लापा बकसपुर में है. डीसी शशि रंजन ने बताया कि एनआइए कोर्ट में टेरर फंडिंग का मामला चल रहा है. इसी के तहत कोर्ट ने जिला प्रशासन को दिनेश गोप की संपत्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version