दो तारों के संपर्क से लगी आग, धान, पुआल और सरसों जलकर राख

रातू के बेलांगी में बांस के खंभे के सहारे 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति की जा रही है. वह भी पोल लटक गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 5:08 PM

लापरवाही

बिजली वितरण निगम की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

प्रतिनिधि, रातू

रातू के बेलांगी में बांस के खंभे के सहारे 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति की जा रही है. वह भी पोल लटक गया है. इससे बड़ा हादसा होने की आशंका है. स्थानीय लोग पोल लगाने की कई बार मांग कर चुके हैं. बिजली वितरण निगम की लापरवाही के कारण मंगलवार को अमंगल होने से बचा. हालांकि इस घटना से बेलांगी के सोमरा उरांव का पुआल, 20 बोरा धान और सरसों की ढेरी जलकर राख हो गयी. शॉर्ट सर्किट की घटना मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे हुई. घटना के समय सोमरा के आधा दर्जन दुधारु पशु पुआल के पास ही बंधे थे और सोमरा अपने घर में काम कर रहा था. इसी बीच पशुओं के चिल्लाने की आवाज आने लगी. बाहर निकला तो देखा 11 हजार केवी वोल्ट का तार और एलटी तार आपस में लटक गये हैं. शॉर्ट सर्किट से आग निकल रहा है. पुआल में आग लग गयी है. उसने मवेशियों का रस्सी काट भगा दिया. इस दौरान आग से उसका दाहिना हाथ और एक मवेशी झुलस गया. लगभग एक लाख रुपये के पुआल, धान और सरसों की ढेरी जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया.

बांस के खंभे पर लटक रहा 11 हजार वोल्ट का तार

तीन बांस के खंभे के सहारे 11 हजार केवी वोल्ट का तार लटक रहा है. ठीक उसी के नीचे से ग्रामीणों के लिए एलटी का तार लगाया गया है. जब तेज हवा बहती है तो दोनों तार संपर्क में आ जाते हैं. आग की चिंगारी निकलने लगती है. ग्रामीणों के अनुसार छोटी-मोटी घटना पहले भी हुई है, जिसको लेकर कई बार विभाग के लोगों से इसे दुरुस्त करने की अपील की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पोल गाड़कर इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो सबस्टेशन का घेराव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है