कोयलांचल में प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

काेयलांचल की राय कोलियरी, राय, बेंती व बहेरा पूजा पंडालों की प्रतिमाएं शुक्रवार को निकटवर्ती सपही, दामोदर व गरही नदियों में विसर्जित की गयी.

By JITENDRA RANA | October 3, 2025 7:09 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल में प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ नौ दिवसीय दुर्गोत्सव संपन्न हो गया. काेयलांचल की राय कोलियरी, राय, बेंती व बहेरा पूजा पंडालों की प्रतिमाएं शुक्रवार को निकटवर्ती सपही, दामोदर व गरही नदियों में विसर्जित की गयी. इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं के साथ जुलूस निकाला गया. इधर, सार्वजनिक दुर्गा पूजा, बचरा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. बचरा दुर्गा पूजा मेला नवमी व दशमी को हजारों की भीड़ जुटी. प्रशासन को भीड़ पर नियंत्रण करना मुश्किल हो गया. बचरा में अष्टमी को नागपुरी ऑर्केस्ट्रा, नवमी के दिन ब्रह्मकुमारी संस्था के सौजन्य से भक्ति जागरण व दशमी को भोजपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. दशमी तिथि को शाम में स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगन बचरा में रावण दहन किया गया. बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं हुई है. क्रीड़ांगन में रावण देखने दूर-दूराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग जुटे. नवमी व दशमी को बचरा मेला में पैर रखने की जगह नहीं थी. लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की. वहीं, बच्चों ने झूला, नाव, ड्रैगन ट्रेन आदि का खूब आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है