कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना में लीन हुए कोयलांचलवासी

शारदीय नवरात्र के आरंभ के साथ ही पिपरवार में दुर्गोत्सव शुरू हो गया.

By JITENDRA RANA | September 22, 2025 6:53 PM

पिपरवार. शारदीय नवरात्र के आरंभ के साथ ही पिपरवार में दुर्गोत्सव शुरू हो गया. इस अवसर पर दुर्गा पूजा पंडालों, मंदिरों व श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर कलश स्थापना कर श्रीदुर्गासप्तसती का पाठ शुरू कर दिया गया. पिपरवार की सार्वजनिक बचरा दुर्गा पूजा पंडाल प्रांगण में महावीरी ध्वज रोपित कर कलश स्थापना की गयी. पिपरवार जीएम संजीव कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, पूजा समिति सदस्य व कई गणमान्य लोगों उपस्थित थे. इधर, बेंती, राय कोलियरी, राय व बहेरा में गाजे-बाजे के साथ जल यात्रा निकाल पूजा पंडाल में कलश की स्थापना की गयी. बचरा बाजारटांड़ में एक मात्र दुर्गा-हनुमान मंदिर में भी विधिवत कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा शुरू की गयी. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का आह्वान कर उनकी अराधना की गयी. जानकारी के अनुसार पिपरवार में सप्तमी तिथि को पूजा पंडालों के पट खोले जायेंगे. इसके बाद आम श्रद्धालु नित्य मां दुर्गा के दर्शन व पूजन कर सकेंगे. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने लोगों को दुर्गोत्सव की बधाई दी. मौके पर पुरोहित विकास पाठक, राजेंद्र गुप्ता, विद्यापति सिंह, उमेश सिंह, गुंजन कुमारी सिंह, हेमचंद महतो, अरूण कुमार महतो, नागेंद्र राम, रीना देवी, राजेश कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, रामवचन यादव, विनोद प्रसाद, बसंत कुमार गुप्ता, हरिनारायण गंझू, रोहन गंझू, जयप्रकाश कुमार साहू, संजय कुमार केसरी, गणेश भुईयां, कृष्णा गंझू, सिकेंदर प्रजापति, बीरबल गंझू, रामबालक गंझू, रचित गंझू, सुखी गंझू, गणेश गंझू, चेतलाल महतो आदि उपस्थित थे.

दुर्गा पूजा पंडाल प्रांगण में महावीरी ध्वज रोपित कर कलश स्थापना की गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है