कारो में गरही नदी से बालू की अवैध तस्करी जारी
थाना क्षेत्र के कारो में गरही नदी से अवैध बालू की तस्करी का खेल जारी है
पिपरवार. थाना क्षेत्र के कारो में गरही नदी से अवैध बालू की तस्करी का खेल जारी है. तस्करों का एक संगठित गिरोह इस कार्य में संलिप्त बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गरही नदी से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का उठाव किया जाता है. फिर 25 मीटर की दूरी पर उसका स्टॉक किया जाता है. बताया जाता है कि यहां से तस्कर जेसीबी की मदद से हाइवा डंपरों में बालू लोड कर एनटीपीसी टंडवा ले जाते हैं. इस अवैध कारोबार के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की भूमिक भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जानकारी के अनुसार कारो व बनहे के ग्रामीणो ने पिछले वर्ष बालू तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाते हुए नदी के दोनों ओर ट्रेच खोद दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनहे व कारो गांव के ही कुछ लोग तस्करों से सांठ-गाठ कर गरही नदी से बालू की तस्करी करवा रहे हैं. इस संबंध में पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
