Ranchi news : राज्य के पर्यटन विकास का उभरता केंद्र है आइएचएम : सुदिव्य

कार्यकारी विकास केंद्र एवं बालिका छात्रावास विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास

By DEEPESH KUMAR | December 4, 2025 6:37 PM

रांची. होटल प्रबंधन संस्थान (आइएचएम) रांची में कार्यकारी विकास केंद्र एवं बालिका छात्रावास विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पर्यटन सचिव मनोज कुमार, निदेशक पर्यटन विजया जाधव और प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व झूमर नृत्य से हुई. मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आइएचएम रांची राज्य के पर्यटन विकास का उभरता केंद्र है और भविष्य में झारखंड पर्यटन उद्योग के लिए कुशल प्रोफेशनल तैयार करेगा. उन्होंने छात्रों को अनुशासन, नवाचार और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

स्थानीय उत्पादों व सतत विकास के मॉडल को अपनायें छात्र : शिल्पी

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आइएचएम रांची स्थानीय व्यंजनों, खाद्य संस्कृति और कृषि संसाधनों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने छात्रों से स्थानीय उत्पादों व सतत विकास के मॉडल को अपनाने का आग्रह किया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने कहा कि नया कार्यकारी विकास केंद्र आधुनिक शिक्षा, प्रशिक्षण क्षमता और छात्रों के सर्वांगीण विकास का आधार बनेगा. मौके पर कई अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है