ट्रैक्टर संचालक और एजेंसी एक मंच पर आयेंगे तो समस्या नहीं होगी : उप प्रशासक

रांची नगर निगम के उप प्रशासक रवींद्र कुमार ने बुधवार को ट्रैक्टर चालकों के साथ बैठक की. इसमें सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक और अन्य अधिकारी शामिल हुए.

By PRAVEEN | September 11, 2025 12:50 AM

रांची. रांची नगर निगम के उप प्रशासक रवींद्र कुमार ने बुधवार को ट्रैक्टर चालकों के साथ बैठक की. इसमें सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक और अन्य अधिकारी शामिल हुए. मौके पर उप प्रशासक ने कहा कि कचरा संग्रहण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए निगम द्वारा अनुबंधित एजेंसियों को पर्याप्त संख्या में ट्रैक्टरों की आवश्यकता है. जब एजेंसी और ट्रैक्टर संचालक आपसी सहयोग से जुड़ेंगे, तभी शहर में निरंतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी. बैठक में ट्रैक्टर चालकों की एक समिति बनाने और उनकी सूची एजेंसी को सौंपने का निर्णय लिया गया, ताकि उन्हें तुरंत कार्य में जोड़ा जा सके. निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ट्रैक्टर चालकों को एजेंसी से जोड़ने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जायेगी. एजेंसी और चालकों के बीच किसी प्रकार का विवाद न हो, इसके लिए नगर निगम एक समन्वय समिति गठित करेगा. चालकों की सूची को अपडेट कर निगम कार्यालय से प्रमाणित किया जायेगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे. कार्य के घंटे, भुगतान और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को एजेंसी और निगम के संयुक्त प्रयास से हल किया जायेगा. उप प्रशासक ने कहा कि दोनों पक्ष एक मंच पर आयेंगे तो किसी प्रकार की बाधा नहीं रहेगी और किसी का भी हित प्रभावित नहीं होगा. इधर, ट्रैक्टर चालकों ने कहा कि गुरुवार को सभी चालक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर तय करेंगे कि हड़ताल जारी रखनी है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है