ओके :::: प्रखंड क्षेत्र के 43 जगहों पर स्थापित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमा
प्रखंड के गोंदलीपोखर, चिलदाग, हाहे, अनगड़ा, सिकिदिरी, साल्हन, जोन्हा, बरवादाग, पैका, हेसल, तुरूप, मिलन चौक सहित 43 जगहों पर आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.
अनगड़ा.
प्रखंड के गोंदलीपोखर, चिलदाग, हाहे, अनगड़ा, सिकिदिरी, साल्हन, जोन्हा, बरवादाग, पैका, हेसल, तुरूप, मिलन चौक सहित 43 जगहों पर आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. रविवार को बेलवरण व सोमवार को नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही मां दुर्गे की आराधना उत्कर्ष पर होगी. बेमौसम बारिश के कारण पूजा पंडालों के अंतिम कार्य करने में कारीगरों को थोड़ी परेशानी हो रही है. इधर गोंदलीपोखर व मिलन चौक पूजा समिति ने आकर्षक विद्युत सज्जा की है. वहीं अनगड़ा पूजा पंडाल का स्थल का बदलाव किया गया है. सड़क चौड़ीकरण होने के कारण नये दुर्गा मंदिर का निर्माण बाजारटांड़ में किया गया है. पंडाल का निर्माण भी यहीं हो रहा है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को क्षेत्र की महिलाओं ने यहां कलश यात्रा निकाली. मौके पर मुखिया सीमा देवी, मधुसूदन मुंडा, ग्राम प्रधान लोकनाथ पाहन, अध्यक्ष जगेश्वर महतो, राजन सिंह, साहेबराम महतो, रोहित श्रीवास्तव, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
