झारखंड सरकार ने कई IAS अफसर का किया ट्रांसफर, हिमांशु मोहन बने नये JPSC सचिव, जानें कौन कहां गये

झारखंड में कई आइएएस का हुआ ट्रांसफर, परिवहन, खेल व खान सचिव बदले. जेपीएससी के सचिव ज्ञानेंद्र हटाये गये, अब हिमांशु मोहन के कंधों पर होगी जिम्मेदारी

By Prabhat Khabar | August 4, 2021 9:46 AM

उल्लेखनीय है कि जब छठी जेपीएससी का रिजल्ट निकला था, तब श्री कुमार जेपीएससी में परीक्षा नियंत्रक थे. हाईकोर्ट ने वह रिजल्ट रद्द कर जिम्मेवार अफसरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने कुछ अन्य विभागों के सचिवों का भी तबादला किया है. केके सोन एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के सचिव बनाये गये हैं. इससे पहले परिवहन विभाग में पदस्थापित थे.

पूजा सिंघल सचिव उद्योग (अतिप्रभार खान, भूतत्व) बनायी गयी हैं, पहले सचिव पर्यटन (अतिरिक्त प्रभार उद्योग) थीं. डॉ अमिताभ कौशल सचिव पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य (अतिप्रभार आपदा प्रबंधन) बने हैं, पहले सचिव एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण(अतिप्रभार आपदा प्रबंधन) थे.

के श्रीनिवासन सचिव परिवहन विभाग बने हैं, पहले सचिव खान एवं भूतत्व (अप्र अध्यक्ष सह एमडी जेएसएमडीसी तथा खान आयुक्त) थे. अमित कुमार उत्पाद आयुक्त, (अतिप्रभार एमडी झारखंड विबरेज कॉरपोरेशन) बने हैं, पहले प्रतीक्षारत थे. हिमांशु मोहन जो जेपीएससी के सचिव बने हैं, वह पहले उप निदेशक (प्रशासन) स्किपा थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version