स्कूटी सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत

थाना क्षेत्र के विवेकानंद डीएवी स्कूल के समीप रांची-गुमला बाइपास में मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे स्कूटी सवार दंपति को कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी.

By KEDAR MAHTO BERO | September 30, 2025 9:09 PM

बेड़ो.

थाना क्षेत्र के विवेकानंद डीएवी स्कूल के समीप रांची-गुमला बाइपास में मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे स्कूटी सवार दंपति को कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ईटाचिल्दरी गांत निवासी दिनेश उरांव (35) उर्फ दीनू और पत्नी सुमति उराइंन (30) घायल हो गये. पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया. जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के गायब मिलने पर ग्रामीणों ने ईंटा पंचायत के मुखिया अनिता बाड़ा व मुखिया बुधराम बाड़ा को सूचना दी. नवल किशोर सिंह ने फोन कर सीएचसी प्रभारी डाॅ सुमन एक्का को बुलाया. चिकिसक ने जांच के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायल सुमति को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया. दिनेश लापुंग मोड़ में चाउमीन बेच कर जीवन-यापन करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है