गरीब परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ कर रुकेगी मानव तस्करी

गरीब परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ कर रुकेगी मानव तस्करी

By Prabhat Khabar | July 30, 2020 11:08 PM

रांची : राज्य संसाधन केंद्र, झारखंड पुलिस और बाल कल्याण संघ के द्वारा ट्रैफिकिंग इन पर्सन डे के अवसर पर राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया़ इसमें कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे़. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्यक्ष प्रियंक कानुनगो ने किया़. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मानव तस्करी की रोकथाम के लिए झारखंड एक्शन प्लान तैयार किया है़

प्रियंक ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए गरीब परिवार को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ना होगा, तभी मानव तस्करी रोकी जा सकती है़ डॉ पीएम नायर ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए पंचायत अगेंस्ट हुमन ट्रैफिकिंग का गठन किया जाये तथा पंचायत स्तर से मानव तस्करी समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जाये़

पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण प्रिया दुबे ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए जल्द ही झारखंड के बचे हुए जिलों में एएचटीयु का गठन किया जायेगा. इससे जिला स्तर से ही इस तरह के मामले मेें त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. एसएकआइइभीएसी के प्रबंधक निदेशक रिचेन चैपल ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर मुद्दा है.

इसे सब मिलकर ही रोक सकते हैं. इसके लिए कानुन काा बेहतर क्रियान्वयन करना चाहिए़ साऊथ एशिया के अध्यक्ष एम मंडल, झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के निदेशक डीके सक्सेना व बाल कल्याण संघ के संजय कुमार मिश्र सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version