हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस का खलारी में ठहराव छात्र हित में जरूरी : कुणाल प्रताप सिंह
हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस का खलारी रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होना कोयलांचल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
खलारी. खलारी रेलवे स्टेशन भारत सरकार को हर वर्ष अरबों रुपये का राजस्व देता है. साथ ही कोयलांचल क्षेत्र के सैकड़ों छात्र भोपाल के इंजीनियरिंग, एमबीए एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत हैं. ऐसे में हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस का खलारी रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होना कोयलांचल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण तथा गंभीर प्रशासनिक व राजनीतिक चूक है. जबकि यह ट्रेन टोरी स्टेशन पर रुकती है, तब खलारी जैसे महत्वपूर्ण व राजस्व देने वाले स्टेशन की अनदेखी क्यों?. उक्त मुद्दे को उठाते हुए कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति के अध्यक्ष कुणाल प्रताप सिंह ने कहा कि खलारी प्रखंड के एनके एरिया, सीआईएसएफ व अन्य संस्थानों से जुड़े कई परिवारों के बच्चे भोपाल में पढ़ते हैं और उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए मजबूरन टोरी जाना पड़ता है, जिससे समय, धन और सुरक्षा तीनों चुनौतियां बढ़ती हैं. उन्होंने स्थानीय सांसद, विधायक, सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि छात्रों के हित में हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस का खलारी स्टेशन पर अविलंब ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठायें, ताकि सैकड़ों छात्रों व यात्रियों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
